India vs England 1st T20I: Shreyas Iyer managed to post his career-best T20I score| वनइंडिया हिंदी

2021-03-12 52



England put on a superb bowling performance to restrict India to a below-par score of 124 or 7 after they won the toss and elected to bowl first at the Narendra Modi Stadium in Ahmedabad. Jofra Archer was the pick of the bowlers with 3 wickets for 23 runs from his 4 overs. Shreyas Iyer managed to post his career-best T20I score (67 off 48 balls) but the rest failed miserably on a two-paced pitch at Motera.


इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले ही मैच में भारतीय टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने जैसी पारी खेली उसकी जितनी भी तारीफ की जाए वो कम ही है। इस मैच में टीम इंडिया के तीन दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन 4 रन, केएल राहुल एक रन और विराट कोहली बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे। इस हालात में श्रेयस अय्यर ने जिस तरह से टीम की पारी को संभाला और इंग्लैंड की खतरनाक गेंदबाजी का सामना करते हुए अर्धशतकीय पारी भी खेल डाली वो कमाल का रहा।



#IndiavsEngland #1stT20I #ShreyasIyer